1
पारुल सिंह

Adityapur: नगर निगम क्षेत्र के आदित्यपुर-1 में तीन महीने की लंबी प्रतीक्षा के बाद अब लोगों को भरपूर पानी मिलने लगा है। क्षेत्र में पानी की किल्लत बीते सितंबर माह से थी, जब शर्मा बस्ती के पास रेलवे ट्रैक किनारे पानी की मुख्य पाइपलाइन फट गई थी। रेलवे से एनओसी में देरी और जिंदल एजेंसी की धीमी कार्यप्रणाली के कारण समस्या लंबी खिंच गई।

उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के प्रयास की सराहना

मामला उपनगर आयुक्त पारुल सिंह तक पहुंचने के बाद उन्होंने इसे प्राथमिकता से लिया। रेलवे से एनओसी प्राप्त करने और जिंदल एजेंसी पर दबाव बनाने के बाद पाइपलाइन की मरम्मत कार्य तेजी से पूरा हुआ। अब आदित्यपुर-1 के लोग राहत महसूस कर रहे हैं और आयुक्त के इस त्वरित प्रयास की सराहना कर रहे हैं।

थाना रोड पर फटी पाइपलाइन से हो रही पानी की बर्बादी

हालांकि, दूसरी ओर आदित्यपुर थाना रोड स्थित केडिया पेट्रोल पंप चौराहे पर पानी की पाइपलाइन फटने के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है। यह न केवल लाखों लीटर पानी की बर्बादी का कारण बन रहा है, बल्कि सड़क पर पानी जमने से राहगीरों को भी परेशानी हो रही है।

पानी की बर्बादी रोकने की जरूरत

पिछले सप्ताह आशियाना चौक के पास काली मंदिर के पास पीएचईडी के मैन राइजिंग पाइपलाइन के फटने से भी लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ था। नगर निगम ने तत्परता दिखाते हुए उसे ठीक कर दिया। लेकिन केडिया पेट्रोल पंप के पास पाइपलाइन फटने की समस्या ने फिर से पानी की बर्बादी का मुद्दा खड़ा कर दिया है।

स्थानीय लोगों की अपील

स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत करवाने की अपील की है। उनका कहना है कि सुबह पानी खुलने के समय सड़कों पर बड़ी मात्रा में पानी बहता है, जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

नगर निगम की तत्परता की उम्मीद

क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि नगर निगम इस समस्या को जल्द से जल्द हल करेगा, ताकि पानी की बर्बादी रुके और राहगीरों को राहत मिले।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version