आदित्यपुर: झारखंड के जननायक दिशाेम गुरु शिबू सोरेन का आज निधन हो गया है.श्रद्धांजली स्वरूप पुष्प अर्पित करने हेतु मंगलवार 5 अगस्त को पूर्वाह्न 11.00 बजे से एसिया भवन, आदित्यपुर के सभागार में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गईं है. उक्त जानकारी देते हुए एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल तथा महासचिव प्रवीण गुटगुटिया ने सदस्य उद्यमियों से ससमय श्रद्धांजली सभा में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित करने की अपील की है.
1