Adityapur: अक्षय तृतीया शुभ मौके पर शुक्रवार को आदित्यपुर के विभिन्न आभूषण दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की ।
मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में ग्राहकों की उमड़ी भीड़

 

 मुकेश कुमार ,आभूषण दुकानदार

अक्षय तृतीया हिंदू वसंत का वार्षिक त्योहार है जो हिंदू धर्म में सबसे शुभ दिनों में से एक है.अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी और आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन कीमती धातुओं की खरीदारी जीवन में सफलता, सौभाग्य और समृद्धि लाती है. अक्षय तृतीया को देखते हुए आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक दिन्दली रोड स्थित मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में शुक्रवार को अक्षय तृतीया के मौके पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही ,शुद्धता के साथ सोने चांदी के आभूषण में भारी छूट और आकर्षक ऑफर के चलते ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा यहां हर एक खरीदारी पर निश्चित उपहार भी दिया गया, खरीदारी करने आई महिला ग्राहकों ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन आभूषण की खरीदारी शुभ माना जाता है, इसलिए आज खरीदारी कर रहे हैं।  स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार ने बताया कि ग्राहकों को देखते हुए उनके सुविधा अनुसार वाजिब दर और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं, जिसका लाभ ग्राहक उठा रहे हैं। इन्होंने बताया कि इस दिन खरीदे गए धातु का छय नहीं होता इसलिए लोग इस दिन धातु खरीदना सबसे शुभ मानते हैं।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version