आदित्यपुर: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को अक्ती या आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस साल यह 10 मई को मनाई जाएगी. यह हिंदू वसंत का वार्षिक त्योहार है जो हिंदू धर्म में सबसे शुभ दिनों में से एक है.अक्षय तृतीया को जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है और हिंदू धर्म में इसका बहुत अधिक धार्मिक महत्व है. ‘अक्षय’ शब्द का अर्थ शाश्वत है, जो हमेशा रहता है, जबकि ‘तृतीया’ का अर्थ है शुक्ल पक्ष का तीसरा दिन. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, इस दिन शुभ कार्य करने से जीवन भर समृद्धि मिलती है.
आदित्यपुर स्थित मुकेश ज्वेलर्स एंड संस
अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी और आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इन कीमती धातुओं की खरीदारी जीवन में सफलता, सौभाग्य और समृद्धि लाती है. अक्षय तृतीया को देखते हुए आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक दिन्दली रोड स्थित मुकेश ज्वेलर्स एंड संस में अक्षय तृतीया के मौके पर ग्राहकों के खरीदारी को लेकर तैयारी की गई है. दुकान के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने बताया कि सोने व चांदी के आभूषण में मेकिंग चार्ज में भारी छूट ग्राहकों को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सोने व चांदी के आभूषण में शुद्धता की पूरी गारंटी है। अक्षय तृतीया पर दिनभर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त है। इन्होंने बताया कि काफी ग्राहकों ने पहले ही सोने के आभूषण पसंद कर एडवांस बुकिंग कर दी है ।जिसे वह अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर खरीदेंगे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version