Adityapur : झारखंड में उन राजनेताओं को अंबेडकर जयंती मनाने का हक नहीं है जो आम जनमानस के मौलिक अधिकारों का लगातार हनन कर रहे हैं. हम लोगों के मौलिक अधिकार हनन होने का विरोध करते हैं और इसकी लड़ाई लड़ेंगे. यह बातें युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने आदित्यपुर में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर कहीं.

अभय झा,युवा जनशक्ति मोर्चा , राष्ट्रीय अध्यक्ष
आदित्यपुर स्थित कल्याण कुंज सभागार में युवा जनशक्ति मोर्चा ने बाबा साहेब की जयंती मनाई. इस दौरान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया और बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर ने संघर्ष कर संविधान का निर्माण किया जिसमें लोगों के मौलिक अधिकारों को उन्हें बताया गया. लेकिन आज राजनेता अपने स्वार्थ के लिए लोगों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं. कभी जात के नाम पर ,तो कभी वोट की राजनीति कर लोगों को गुमराह किया जाता है. इन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी ,अशिक्षा ,महंगाई के लिए वे राजनेता जिम्मेदार हैं. युवा जनशक्ति मोर्चा इसकी लड़ाई लड़ेगी. इस मौके पर भाजपा नेत्री नेहा जयसवाल ने मोर्चा की सदस्यता ली. कार्यक्रम मे राष्ट्रीय संगठन प्रभारी स्वामी नित्यानंद पॉल, उपाध्यक्ष प्रभात सिंह चौहान, विधि सलाहकार दीपक महत्ता, नितेश झा, कल्पना गोप, बेहूला प्रामाणिक, बॉलीना महतो, अमोल मुंडा, पूजा कुमारी, खुसबू सिंह, महुआ गोप, संजय गोप, कविता गोप, बिमला पातर, गणेश कालिंदी, दीनानाथ मोहंती, राजू रजक, कल्पना रजक, आदि शामिल थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version