Adityapur: एस. सी.,एस. टी. ओबीसी समन्वय समिति आदित्यपुर- जमशेदपुर के तत्वाधान में 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती के अवसर पर जाएगा मौक़े पर विशाल आंबेडकर शोभा आंबेडकर चौक पर आयोजित होगा.साथ ही आंबेडकर जयंती सह न्याय सभा आयोजित होगा. कार्यक्रम को लेकर समिति ने समीक्षा बैठक की।
बैठक में सर्व सहमति से अनुशासित रूप से पूरे परिवार के साथ शोभायात्रा में भाग लेने हेतु निर्णय किया गया। विदित हो कि शोभा यात्रा 14 अप्रैल को संध्या 04 बजे आदित्यपुर फुटबॉल मैदान से निकलेगी जो आंबेडकर चौक आदित्यपुर 2 जाएगी।शोभा यात्रा में रथ और बैंड के साथ झाकी भी निकाली जाएगी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व डीएसपी सह अखिल भारतीय दुसाध समिति सरायकेला के अध्यक्ष सरयू पासवान ने किया। बैठक में समिति के संरक्षिका शारदा देवी, पूर्व पार्षद पण्डी मुखी, खिरोद सरदार,डॉक्टर एस के रत्नाकर,रविदास समाज के अध्यक्ष श्री योगेंद्र राम, अखिल भारतीय धोबी महासंघ सरायकेला के अध्यक्ष राजू रजक , दुर्गाराम बैठा, बंटी रजक, निरंजन रजक, संगीता प्रधान,संत गाडगे जागृति श्रीमती ललित बंसारिया, यदुनंदन , राधिका राम, संत गाडगे जागृति मंच के उपेंद्र रजक, गोपाल रजक, राम, सुशील मंडल, बंटी रजक, लक्ष्मण पासवान, दुर्गाराम बैठा, राजेश रजक, वीरेंद्र रजक, राजदेई राम, संजय कुमार, अधिवक्ता रविशंकर, भारत राम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।