आदित्यपुर : तीरंदाजी के क्षेत्र में उभरते हुए तीरंदाज अनिल लोहार को आरएसबी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस के बेहरा ने  सम्मानित किया.इस मौके पर इन्होंने कहा कि अगर इंसान में प्रतिभा और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है, और ये साबित किया है अनिल लोहार ने।
एस के बेहरा ने कहा कि गुजरात में आयोजित 42वीं सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीत कर अनिल लोहार ने ये साबित किया कि आने वाले वक्त में अपने राज्य और देश का नाम रौशन करने की क्षमता अनिल में बखूबी है। उनकी इस उपलब्धि से खुश होकर आरएसबी के वाइस चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर एस के बेहरा ने न सिर्फ इन्हे नकद पुरस्कार से सम्मानित किया बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लेने में सक्षम होने के लिए जरूरी बो और ऐरो की सौगात देने की घोषणा भी की, जिसकी कीमत 4 से 5 लाख है। इस अवसर पर एस के बेहरा ने कहा कि झारखंड की मिट्टी में सिर्फ खनिज संपदाएं ही नहीं बल्कि प्रतिभाएं भी छुपी हैं, जरूरत है तो उन्हे पहचान कर तराशने की। तीरंदाजी, हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट जैसे खेलों में तो यहां बेशुमार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि आरएसबी अपने सामाजिक सरोकार में हमेशा आगे रहती है और नई प्रतिभाओं कि तलाश और निखारने में वो हमेशा आगे रहेंगे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version