Adityapur: विद्या देवी जैन की पुण्य स्मृति मे जयपुर फुट,लिम्स प्रोजेक्ट के तहत श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में चिन्हित लाभुकों के बीच कटे हाथ एवं पैर के अनुरुप कृत्रिम अंग का निःशुल्क वितरण किया गया. इस तीन दिवसीय शिविर के समापन के मौके पर समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित राज्य के परिवहन तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन ने शिविर के आयोजन के लिए श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की सराहना की.

इसे भी पढ़े:-

Saraikela Jmm membership drive:झामुमो सदस्यता अभियान की मंत्री चंपई सोरेन ने की शुरुआत ,कहा डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित

मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि वह भी अपने स्तर से भरसक निस्वार्थ भाव से निर्धन और जरूरतमंद लोगों की सेवा करते आए हैं, मंत्री ने कहा कि झारखंड में दिव्यांगता में कमी आए, इसे लेकर सरकार बेहतर प्रयास कर रही है. इन्होंने कहा कि झारखंड सरकार गरीब -पिछड़े ,आदिम जनजाति के लोगों के विकास के प्रति सजग है, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा सरकार से सहयोग प्रदान किए जाने के मांग पर मंत्री ने कहा कि सरकार हर संभव सहायता समिति को प्रदान करेगी, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के समस्याओं को लेकर भी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जर्जर सड़क, नाली आदि समस्याओं को सरकार अपने स्तर से जल्द दूर करने का प्रयास करेगी, मंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की सड़क चकाचक होगी और औद्योगिक क्षेत्र में एक औद्योगिक पार्क की स्थापना होगी, जो देश भर में अलग पहचान रखेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए औद्योगिक क्षेत्र के समस्याओं को उद्यमियों के साथ मिल बैठकर हल करने का आश्वासन दिया. इस दौरान एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में जुस्को पावर द्वारा संपूर्ण बिजली नहीं प्रदान किए जाने संबंधित समस्या को मंत्री एवं जियाडा क्षेत्र निदेशक के समक्ष उठाया गया, जिस पर सकारात्मक रूप से कार्रवाई का भरोसा उद्यमियों को दिया गया.

समिति ने 14 हज़ार से भी अधिक लोगों को प्रदान किए गए 20 लाख अंग

 

श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के चैयरमैन ललित केडीया ने बताया कि समिति अब तक 14 हज़ार से भी लोगों को 20 लाख कृत्रिम अंग प्रदान किए हैं, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इन्होंने बताया कि सन 1975 में राजस्थान के जयपुर में समिति ने कार्य करना प्रारंभ किया, आज देशभर में सेंटर सफलतापूर्वक चल रही है, उन्होंने बताया कि झारखंड में वर्तमान में अलग-अलग जिलों में 6 सेंटर चल रहे हैं जिसे बढ़ाकर 10 किया जाना है,इन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में समिति ने स्थानीय सरकार के साथ मिलकर एम ओ यू कर दिव्यांगता दूर करने के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है, कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन मुन्ना ने तथा स्वागत भाषण एसिया के अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक इंदर अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर समिति के चेयरमैन ललित केडीया, सचिव नेमी अग्रवाल, संयोजक विमल जैन, वरीय समाजसेवी ए के श्रीवास्तव, ऑटो कलस्टर के प्रबंध निदेशक एस एन ठाकुर, स्वपन मजूमदार, विजय छापरिया, राजेंद्र अग्रवाल, प्रवीण गुटगुटिया, दशरथ उपाध्याय, चतुर्भुज केदिया, प्रकाश मेहता, दिव्यांशु सिन्हा, आदि उपस्थित रहे।

http://Saraikela Jmm membership drive:झामुमो सदस्यता अभियान की मंत्री चंपई सोरेन ने की शुरुआत ,कहा डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version