Adityapur: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड मंडल कार्यालय, रांची के डीएसआरएच पंकज कुमार के द्वारा आशियाना फ्यूल एंड सर्विस सेंटर (पान दुकान चौक) आदित्यपुर में शुक्रवार को आहूत लक्की ड्रॉ के प्रथम पुरस्कार के विजेता कस्टमर सुभाष महतो को पुरस्कार स्वरूप हीरो मोटरसाइकिल प्रदान किया गया.

श्री महतो को मोटर साईकिल की चाभी और पुष्पगुच्छ भी प्रदान किया गया. श्री महतो ने मोटर सायकिल पा कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि यहां से पेट्रोल खरीदने का पुरस्कार मिला है. उन्होंने इसके लिए पेट्रोल पंप की प्रोपराइटर आरती कुमारी के प्रति भी जताया. इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर अभिनव कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वाधान में मानसून फुटबॉल फीवर (डुरंड कप) 2024_25 का आयोजन किया गया था. इस दौरान इंडियन ऑयल के चुनिंदा पेट्रोल पंप में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया था, जिससमें राजनगर निवासी सह कस्टमर सुभाष महतो ने आशियाना फ्यूल एंड सर्विस सेंटर आदित्यपुर से पेट्रोल खरीदा और लक्की ड्रा में भाग लिया था. इसके तहत सुभाष महतो लक्की ड्रा के भाग्यशाली विजेता बने और उन्हें पुरस्कार स्वरूप हीरो मोटरसाइकिल प्रदान किया गया है. इस अवसर पर इंडियन ऑयल के पदाधिकारी अश्विनी कुमार मीणा, संजोग प्रसाद और तुषार महतो, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, ममता खरे, अंजली कुमारी, राम पदम महतो, जगन्नाथ महतो सहित काफी संख्या में डीलर्स और कस्टमर उपस्थित थे.