1

Adityapur: आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) का चुनाव आगामी 19 जुलाई को होगा. इस दौरान ट्रस्टी, अध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदों के लिए सदस्यों के बीच से चुनाव होगा. उक्त निर्णय आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में शनिवार को संपन्न हुए एसिया के एजीएम में लिया गया.

Adityapur ASIA TEAM Met JIADA MD: एसिया टीम ने जियाडा एमडी से की मुलाकात , औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं पर हुई सकारात्मक चर्चा

वार्षिक आमसभा में मौजूद सदस्य

इससे पूर्व बैठक में वितीय वर्ष 2023-25 की अवधि का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. एजीएम में ट्रस्टी संतोष खेतान ने एशिया कार्यकारिणी की वर्तमान सदस्य संख्या को 16 से बढ़ाकर 21 करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित करने की घोषणा की गई. वहीं, ट्रॉफिक सिग्नल लाइट की त्रुटियों पर भी चर्चा की गई तथा खामियां दुर कर इसे दुरूस्त कराने का सुझाव दिया गया.

ट्रस्टी पद के लिए भी होगा चुनाव, सदस्यता शुल्क की हुई समीक्षा

मंचासीन अध्यक्ष ,महासचिव ,कोषाध्यक्ष

इससे पूर्व में एजीएम में वर्तमान अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने उपस्थित सदस्य उद्यमियों को एसिया की उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि अब कार्यकाल खत्म होने के बाद ट्रस्टी के पद के लिए भी चुनाव कराया जायेगा. एजीएम में सदस्यता शुल्क और आजीवन सदस्यता शुल्क की भी समीक्षा की गई. वर्तमान में सामान्य आजीवन सदस्यता शुल्क 10 हजार रुपये है. जबकि प्राईवेट लिमिटेड कंपनियों के लिए 15 हजार रुपये तथा लिमिटेड कंपनियों के लिए 25 हजार रुपये सदस्यता शुल्क निर्धारित है. श्री अग्रवाल के अनुसार, वर्तमान समय में एसिया की सदस्य संख्या लगभग 882 है. इस अवसर पर राजीव रंजन मुन्ना, संजय सिंह, रतन लाल अग्रवाल, संतोख सिंह, ट्रस्टी संतोष खेतान, दिव्यांशु सिन्हा, चतुर्भुज केडिया, मनोज सहाय, तापस, दीपक पंचामिया, विमल साहू, पिंकेश महेश्वरी, मनोज चोपड़ा, मनदीप सिंह, अशोक गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे. एजीएम का संचालन महासचिव प्रवीण गुटगुटिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय ने किया.

http://Adityapur MoU signed SIDBI and Asia:सिडबी-एसिया के बीच हुआ एमओयू, औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को होगा बड़ा फायदा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version