Adityapur: आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्री एसोसिएशन (एसिया) का अधिष्ठापन समारोह शनिवार को आदित्यपुर के ऑटो कलस्टर सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन शामिल हुए।
Adityapur Asia Election :एसिया चुनाव में अध्यक्ष पद के निर्विरोध चुने गए इन्दर, निर्विरोध हुआ चुनाव
 कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान  ने स्मृति चिन्ह नए अध्यक्ष इंदर अग्रवाल तथा पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय ने वर्तमान महासचिव प्रवीण गुटगुटीया को स्मृति चिन्ह देकर पदभार सौंपा। इसके उपरांत उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने नवमनोनित कमिटी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन दीपक डोकानिया ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने नई कमिटी को बधाई दिया, वहीं पुरानी टीम के द्वारा की गई कार्यों की सराहना की। उद्योग सचिव ने कहा की सरकार उद्योग हित में जो भी पॉलिसी बनाती है, उसमे आपके सुझाव काफी महत्वपूर्ण होता है, कई सुझाव को अमल करते है, कई सुझाव को आगे पहुंचाया जाता है। उन्होंने कहा की कोविड की चुनौतियों से जूझने के बाद अभी हमारे पास अवसर भी है। चाइना का जीडीपी लगातार घट रहा है और भारत बड़ा उत्पादक देश बन रहा है, हमारा अर्थव्यवस्था 3.75 ट्रिलियन है, हो आने वाले दिनों में पांच ट्रिलियन का लक्ष्य है। इससे आप लोगो के लिए काफी संभावनाएं है। उद्योग विभाग आपके हितो में काम करेगी। उन्होंने कहा की तालमेल के साथ बेहतर काम हो सकता है, एसिया उद्योग विभाग के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम करते है. कहा की उद्योग विभाव बेहतर से बेहतर पॉलिसी के साथ उद्योग हित में काम करने का प्रयास करेगी। विशिष्ट अतिथि जियाड़ा निदेशक प्रेम रंजन ने कहा की उद्यमियों की जो समस्या आई है, उसपर हम गंभीर है। पार्किंग के लिए ईएमसी में तीस हजार वर्गफीट जमीन पर प्रस्ताव तैयार किया गया है। जहां सौ गाड़ियों की पार्किंग की जा सकेगी। रही बात सड़क की तो आरसीडी डिपार्टमेंट के कंसल्टेंट के साथ आप उद्यमियों को बैठक के बाद डीपीआर तैयार कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जेबीवीएनएल के जीएम श्रवण कुमार, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, जमशेदपुर चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया, ऑटो क्लस्टर एमडी एसएन ठाकुर, पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह,  दिलीप गोयल, मुरलीधर केडिया,रमेश अग्रवाल,  राजू संघी, एसएन खंडेलवाल, संजय सिंह, सुनील सिंह, समेत काफी लोग उपस्थित थे।
 दायित्व के कसौटी पर उतरेंगे खरा: इंदर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नए अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा की आदित्यपुर राज्य का उद्योग के लिए हृदय स्थल है। उन्होंने कहा की आपने जो दायित्व दिया है उसपर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।  
ये है नई कमिटी: अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव प्रवीण गुटगुड़िया,ट्रस्टी संतोष खेतान एवं  चतुर्भुज केडिया,  उपाध्यक्ष  संजय सिंह, संतोख सिंह, राजीव रंजन एवं सुधीर सिंह,सचिव तापस साहू, अशोक गुप्ता, दिव्यांशु सिन्हा एवं मनदीप सिंह,  कोषाध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मनोज हरनाथका, राजेश जेसुका, स्वपन मजूमदार, मनोज चोपड़ा, नीलेश सेठ, अनिल विश्वकर्मा, सुबोध सिंह, सुनील सिंह, पिंकेश माहेश्वरी, नमन अग्रवाल, अनिल गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मनोज गुटगुटिया, राजेन्द्र गोलछा आदि.
Adityapur Asia committee announcement: एसिया कार्यकारिणी की घोषणा , इंदर बने अध्यक्ष, ताजपोशी बाकी

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version