Adityapur: सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम(स्वीप) के तहत शनिवार की शाम आदित्यपुर के एसिया भवन सभागार में उद्यमी संगठन एसिया के प्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन की अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी इलाकों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बल दिया गया।

ये भी पढ़े:- Adityapur Jida Meeting: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर होगी आधारभूत संरचना ,यूटिलिटी कॉरिडोर का होगा निर्माण

कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईएएस रजत कुमार ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में 15 सौ इकाई है। इनके कर्मियों को 13 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश दें और मतदान के लिए प्रेरित करें। अगले दिन उनके उंगली की भी जांच करें कि मतदान किया है या नहीं। बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में शहर का मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है। 117 बूथों पर 30 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के अंदर मतदान हुआ था, यह ग्रामीण इलाकों से काफी कम रहा है। एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि उद्यमी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाते है। आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर होर्डिंग लगाया जाएगा। इसके अलावे अलग अलग कार्यक्रमों के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अभियान चलायेंगे। इस दौरान मतदान करने को लेकर उद्यमियों को प्रशिक्षु आईएएस ने शपथ दिलायी। कार्यक्रम में नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, अविनाश कुमार, एसिया महासचिव प्रवीण गुटगुडिया, दरशथ उपाध्याय, पिंकेश महेश्वरी, राजू संघी, सुधीर सिंह, संतोष खेतान, संतोख सिंह समेंत कई लोग मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version