1

Adityapur : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर एसिया (Adityapur Small Industries Association) की कार्यकारिणी समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष इंदर अग्रवाल के नेतृत्व में जियाडा की एमडी प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात की।

बैठक में क्षेत्र के उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं और उनके संभावित समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से इन मुद्दों पर चर्चा की गयीं।

1. होल्डिंग टैक्स विवाद : एशिया ने मांग की कि चूंकि औद्योगिक क्षेत्र का स्वामित्व जियाडा का है और उद्यमी पहले ही भूमि किराया, स्ट्रीट लाइट और अन्य सेवाओं के लिए जियाडा को भुगतान करते हैं, ऐसे में नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूलना अनुचित है। अन्य राज्यों के उदाहरणों का हवाला देते हुए, एशिया ने समाधान का आग्रह किया।

2. नयी पॉलिसी पर सुझाव : जियाडा की प्रस्तावित पॉलिसी पर एशिया के वरिष्ठ सदस्यों की टीम सुझाव देगी। एमडी ने सहयोग का आश्वासन दिया।

3. सड़क मरम्मत : सभी सात चरणों के लिए सड़क मरम्मत का टेंडर जारी हो चुका है। एशिया ने गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक टीम गठित करने का निर्णय लिया।

4. लंबित DOP (Delegation of Power) : एमडी ने बताया कि इसका समाधान बोर्ड स्तर पर हो गया है और जल्द ही इसे अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा।

5. स्ट्रीट लाइट : मरम्मत और रखरखाव का टेंडर जारी हो चुका है।
6. बिजली की समस्या : जुस्को एमडी के साथ बैठक कर बिजली की समस्या का समाधान खोजने की योजना बनाई गई है।

7. ट्रांसपोर्ट पार्क : औद्योगिक क्षेत्र में बड़े वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। एशिया ने स्थायी पार्किंग स्थल की मांग की।

8. अतिक्रमण : औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है। जियाडा ने जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया।

9. प्रदूषण मंजूरी में देरी : जेएसपीसीबी के चेयरमैन से चर्चा कर प्रदूषण मंजूरी प्रक्रिया को तेज करने पर काम होगा।

10. नई भूमि अधिग्रहण : उद्योग विस्तार और नए उद्योगों की स्थापना के लिए कांड्रा और सरायकेला के पास भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

11. सड़क मरम्मत (अमृत योजना) : अमृत योजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों के टेंडर जारी हो चुके हैं और जल्द काम शुरू होगा।

एमडी जियाडा का सकारात्मक रुख

पूरी बैठक के दौरान एमडी प्रेरणा दीक्षित ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए एशिया को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य:-

ऑटो क्लस्टर एम डी एस एन ठाकुर, अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सचिव मंदीप सिंह, देवांग गांधी, और अशोक गुप्ता ने एशिया का प्रतिनिधित्व किया। बैठक में उद्यमियों को जल्द समाधान मिलने की उम्मीद जताई गई।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version