Adityapur(आदित्यपुर ): आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता मेसर्स एएसएल मोटर्स में टाटा मोटर्स की नई मॉडल कर्व ईवी कार की लांचिंग की गई.

ये भी पढ़े: Adityapur TATA Moters car Launch: कार सेफ ड्राइविंग में सीट बेल्ट जरूर लगाए :धनंजय कुमार , TATA के न्यू एल्ट्रोज रेसर-नेक्सन 777 की हुई लाँचिंग

कार लॉन्चिंग कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर करते अतिथि
आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, टाटा मोटर्स के एजीएम हेड कम्युनिकेशन प्रांतिक, एएमएल मोटर्स के निदेशक सुमेधा गोयल, अक्षय गोयल अंकित गोयल, सेल्स जीएम सुमनदीप कौर व सेल्स मैनेजर संतोष व विक्की ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस संबंध में सेल्स मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि नई मॉडल कर्व ईवी भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए अपनी तरह का अनूठा संयोजन है, जो ईवी में केवल 17:49 लाख रूपये की प्रारंभिक कीमत पर भारत में पहली एसयूवी कूप की शुरूआत है. आधुनिक भारतीय परिवार को ध्यान में रखकर इसे डिजाईन किया गया है. इसमें शानदार लुक, असाधारण प्रदर्शन, उन्नत सुरक्षा, सुविधाएं और बेहतर आराम का सहज संयोजन है. एएसएल मोटर्स के निदेशक अक्षय गोयल ने कहा कि एएसएल मोटर्स ग्राहकों को असाधारण सेवा और सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, यहां एक ऑटोमैटिक वर्कशॉप और कुशल कारीगार है, जो बेहतरीन सेवा प्रदान करते हैं.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version