Adityapur: ऑटोमोबाइल जगत की मशहूर कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रतिष्ठित कार ‘टाटा सियरा’ (Tata Sierra) को नए अवतार में पेश कर दिया है। एएसएल मोटर्स (ASL Motors) के शोरूम में इस एसयूवी की भव्य लॉन्चिंग की गई।
इस खास मौके पर टाटा मोटर्स के टीसीएम अवधेश मिश्रा और एएसएल मोटर्स के डायरेक्टर अक्षय गोयल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ शुभम मुखोपाध्याय, मैथिली, सुमनदीप कौर और अंकिता कुमारी सहित टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
कीमत और वेरिएंट:
लॉन्च के दौरान जानकारी दी गई कि नई टाटा सियरा को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उतारा गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये तय की गई है, जबकि डीजल वेरिएंट 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।









