Adityapur:(आदित्यपुर): ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को 7 प्रकार के उत्पादों का टेस्टिंग करने की अनुमति प्रदान की है. इस संबंध में शनिवार शाम ऑटो कलस्टर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बीआईएस के वरीय निदेशक सह प्रमुख वैज्ञानिक एस के वर्मा द्वारा जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह ऑटो कलस्टर के चेयरमैन प्रेमरंजन तथा एसिया के अध्यक्ष एस एन ठाकुर को टेस्टिंग की अनुमति से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया.
मुनाफा कमाने वाला देश का पहला कलस्टर है ऑटो कलस्टरः प्रेमरंजन
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी सुदिप्तो सरकार अतिथि के रुप में उपस्थित थे.उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए जियाडा क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन ने कहा कि अपने कुशल टीम की बदौलत आदित्यपुर ऑटो कलस्टर संभवतः देश का पहला कलस्टर है, जो कि मुनाफा कमा रहा है और अन्य क्लस्टर के लिए भी यह एक उदाहरण है. आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में उपलब्ध सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बीआईएस के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को 7 श्रेणियों में टेस्टिंग की अनुमति प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि प्रबन्ध निदेशक एस एन ठाकुर के नेतृत्व में ऑटो कलस्टर की टीम समर्पण भाव से क्वालिटी के प्रति उद्यमियों को प्रेरित कर रही है. उन्होंने ऑटो कलस्टर की टीम को क्वालिटी के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का सुझाव भी दिया.
ऑटो कलस्टर जमशेदपुर का पहला लैब
बीआईएस के वरीय निदेशक सह प्रमुख वैज्ञानिक ने बताया कि बीआईएस के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के लैब को मान्यता प्रदान करना काफी महत्वपूर्ण है. वर्तमान समय में पूरे देश में बीआईएस के द्वारा मान्यता प्राप्त 330 लैब है, जिसका उपयोग उत्पादों की टेस्टिंग के लिए होता है. और वहाँ सालाना 1.5 लाख सैम्पल टेस्ट होता है. जमशेदपुर क्षेत्र में आदित्यपुर ऑटो कलस्टर पहला लैब है, जिसे बीआईएस द्वारा मान्यता प्रदान की गई है. इससे पूर्व बीआईएस द्वारा झारखंड में दो सरकारी लैब को मान्यता प्रदान की गई थी.उन्होंने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र सहित जमशेदपुर में क्वालिटी युक्त मैन पावर होने की बात कही, जिसका अन्य जगहों पर अभाव है. यहाँ इंजीनियर की भरमार हैं. यहाँ फैक्ट्री मतलब फैक्ट्री है और यहाँ हर कंपनी में कम से कम एक इंजीनियर जरुर मिल जायेगा. जबकि अन्य स्थानों पर इसका अभाव देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि बीआईएस का सभी कम ऑनलाईन होता है तथा हम नए-नए तरीके निकालते रहते हैं. उन्होंने उद्यमियों से स्टील के नए-नए प्रोडक्ट को अपने लाईसेंस में जरुर शामिल कराने का अनुरोध भी किया. टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी ने कहा कि अब उद्यमियों को अपने इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट को टेस्टिंग के लिए दिल्ली, चेन्नई आदि स्थानों पर भेजने की जरुरत नहीं पड़ेगी. बल्कि अब टेस्टिंग की सुविधा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर में मिलने लगेगी. और इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
ऑटो कलस्टर में होगी 7 प्रकार की टेस्टिंगः एस एन ठाकुर
स्वागत भाषण के दौरान ऑटो कलस्टर के प्रबन्ध निदेशक एस एन ठाकुर ने बताया कि बीआईएस के द्वारा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर को 7 प्रकार की टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की गई है, जो कि उद्यमियों के लिए काफी लाभकारी होगा. प्राप्त टेस्टिंग सुविधा में आईएसः1786ः2008, आईएसः3074ः2013, आईएसः1161ः2014, आईएसः4923ः2017, आईएसः10748ः2004, आईएसः2830ः2012 तथा आईएसः2062ः2011 शामिल है.
इस अवसर पर एसिया के अध्यक्ष इन्दर कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, संतोख सिंह, संजय सिंह, स्वपन मजूमदार, रवि सरावगी, पिंकेश महेश्वरी, रतन लाल अग्रवाल, राजकुमार संघी, सुधीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन मुन्ना ने तथा धन्यवाद ज्ञापन दशरथ उपाध्याय ने किया.