Adityapur(आदित्यपुर): झारखंड प्रौद्योगिकी संस्थान (जेयूटी), विज्ञान और प्रोद्योगिकी केन्द्र, राँची तथा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ, जो कि 03 जुलाई-2024 से प्रभावी हो गया है.
यह एमओयू अकादमिक-उद्योग सहयोग पहल के लिए है, जिसका लक्ष्य औद्योगिक और बुनियादी ढ़ाँचे के विकास के लिए झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों का लाभ उठाने की दिशा में काम करना है. इस पहल से विश्वविद्यालय, उद्योग और चिकित्सकों/पेशेवरों/हितधारकों के बीच मजबूत साझेदारी बनाकर झारखंड राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में सकारात्मक वृद्धि को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इस पहल का उद्देश्य विश्वविद्यालय पारिस्थितिकी तंत्र जैसे-प्रशासकों, संकाय सदस्यों और छात्रों के लिए उद्योग तक सीधी पहुंच और चिकित्सकों/पेशेवरों से सीधे सीखने के लिए अवसर पैदा करना है. यह विश्वविद्यालय और उसके घटक संस्थानों को उद्योग की जरुरतों के अनुरुप पाठ्यक्रम और पाठ्यचर्या डिजाईन करने के लिए उचित विशेषता, सहायता और संसाधन भी प्रदान करेगा.
एमओयू पर झारखंड प्रौद्योगिकी संस्थान (जेयूटी), राँची के कुलपति प्रो (डॉ0) डी के सिंह, जेयूटी के निदेशक (पाठ्यक्रम डिजाईन) स्नेह कुमार तथा ऑटो कलस्टर की ओर से प्रबन्ध निदेशक एस एन ठाकुर ने हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर बी ए से एस के सिंह (कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग), अलकबीर पॉलिटेकनिक के प्रिंसिपल वारिश एस इमाम तथा आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के निदेशक इन्दर कुमार अग्रवाल, संतोष खेतान, संतोख सिंह, प्रवीण गुटगुटिया तथा अशोक गुप्ता उपस्थित थे.