आदित्यपुर : चैत्र नवरात्र के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले बासंती दुर्गा पूजा को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र स्थित रायडीह गौरचंद्र चटर्जी काली मंदिर में बासंती दुर्गा पूजा का धूमधाम के साथ आयोजन किया जा रहा है. महाअष्टमी के मौके पर महागौरी पूजन ध्यान करने बड़ी संख्या में भक्त जुटे।

VIDEO

बासंती दुर्गा पूजा के उपलक्ष पर महाषष्ठी के दिन से अधिवास दिवस के बाद बेलवरण पूजा से बासंती नवरात्र का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया जाता है.महाअष्टमी के दिन महागौरी पूजन -ध्यान करने बड़ी संख्या में भक्तगण जुटे. इस मौके पर महाअष्टमी पूजन के साथ हवन के उपरांत भक्तों के बीच महाभोग वितरित कर भंडारा आयोजित किया गया. यहां राम नवमी पूजन अखाड़ा भी आयोजित होता है. 1969 में स्थापित हुए इस मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है. जहां प्रतिवर्ष बासंती और शारदीय नवरात्र पूजन का आयोजन होता है, आयोजित होने वाले पूजा को सफल बनाने में विशेष रूप से अधिवक्ता ओम प्रकाश, सामाजिक कार्यकर्ता देबू चटर्जी समेत स्वर्गीय गौड़ चंद्र चटर्जी के परिजनों का विशेष सहयोग रहता है।

रामनवमी अखाड़ा सज-धज कर तैयार

रामनवमी पर्व को लेकर नगर निगम क्षेत्र में सभी रामनवमी अखाड़ा समितियों की तैयारियां पूरी कर ली गई है. रामनवमी पर्व को लेकर अखाड़ों को भव्य और आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. सभी अखाड़ों में राम नवमी पूजन के साथ 31 मार्च को विजयदशमी के उपलक्ष पर विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण विसर्जन जुलूस संपन्न कराने को लेकर प्रमुख चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version