Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के छठे चरण (गम्हरिया) में स्थित बेब्को टोयोटा ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. इस मौके पर टोयोटा के वैश्विक मूल्य गुणवत्ता, सुरक्षा और ग्राहक प्रथम दर्शान को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई. इस मौके पर बेब्को टोयोटा परिसर में भव्य और आकर्षक कार्यक्रम का शुभारंभ बेब्को टोयोटा के चेयरमैन और समाजसेवी गजानंद भालोटिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरीय अधिकारी महेश सान ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.


आयोजित कार्यक्रम के मौके पर बेब्को टोयोटा के चेयरमैन और समाजसेवी गजानंद भालोटिया ने कहा कि ग्राहकों के भरोसे के बदौलत हमने 25 वर्ष का यह सफर पूरा किया है यह पल और यह शाम हमारे लिए अविस्मरणीय क्षण लेकर आया है. बेब्को टोयोटा के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक कृष्ण भालोटिया ने बेब्को टोयोटा, जमशेदपुर की 25 वर्षो की अविस्मरणीय यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि भालोटिया परिवार सदैव विश्वास और उत्कृष्टता का स्मारक रहा है. उसी को देखते हुए वर्ष 2000 में टोयोटा के डीलरशिप की शुरुआत की गई थी, जो आज ग्राहकों के विश्वास का प्रतीक बना चुका है. और यह हमारे ग्राहकों के भरोसे, हमारी टीम की मेहनत और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सतत हस्तक्षेप के कारण संभव हुआ है. श्री भालोटिया के अनुसार, बेब्को टोयोटा ने न सिर्फ जमशेदपुर में टोयोटा ब्रांड को स्थापित किया, बल्कि पूरे क्षेत्र में नई व प्री ओनड गाड़ियों की बिक्री, सेवा, कार डिटेलिंग टी ग्लास और हाईब्रिड टेक्नोलोजी के क्षेत्र में मजबूत पहचान बनाई है. और आने वाले समय में हाइड्रोजन युक्त गाड़ियां भी टोयोटा उपलब्ध कराएगी.

इस अवसर पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरीय अधिकारी अशेष सान, एडमिन ऑफिसर श्वेता खन्ना सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने कोलकाता से आमंत्रित सूफी म्यूजिक बैंड की मनमोहक प्रस्तुति का आनंद भी लिया. वहीं, छऊ नृत्य की प्रस्तुति भी हुई.