1

Adityapur:श्रमिक संगठनों के द्वारा 17 सूत्री माँगों को लेकर 9 जुलाई के घोषित भारत बन्द का महा गठबंधन में शामिल राजद, कोल्हान इंटक ने समर्थन में आदित्यपुर मुख्य सड़क पर उतरकर बंदी के समर्थन में केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:- Adityapur Rjd Mashal Julus :श्रमिक संगठनों के भारत बंद के समर्थन में राजद ने निकाला मशाल जुलूस

आदित्यपुर -कांड्रा सड़क पर भारत बंद विरोध प्रदर्शन करते हुए

श्रमिक संगठनों द्वारा उठाए गए 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल, इंटक, पीएनवीएस एवं अन्य श्रमिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी चौक, पान दुकान चौक एवं शेरे पंजाब चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।इस विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों एवं सरकारी संस्थानों से सौहार्दपूर्वक अनुरोध किया गया कि वे श्रमिकों के पक्ष में बंद कर समर्थन दर्ज करें। इस लोकतांत्रिक पहल को व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ तथा सभी प्रतिष्ठानों ने अपने संस्थानों को बंद कर श्रमिक आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता प्रकट की आदित्यपुर आकाशवाणी चौक पर राजद इंटक समेत महागठबंधन द्वारा भारत बंद के तहत एकजुट होकर केंद्र सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की गई, जिसके बाद जुलूस निकाला गया, जो आदित्यपुर आकाशवाणी चौक से शेरे पंजाब चौक होते हुए वापस आकाशवाणी चौक पर समाप्त हुआ। जिसके बाद सभा का आयोजन कर विपक्षी दलों समेत तमाम ट्रेड यूनियन के आह्वान पर घोषित बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया गया।राजद प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जनार्दन कुमार, प्रदेश महासचिव बीरेंद्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष  बैजू कुमार, इंटक ज़िला अध्यक्ष केपी तिवारी एवं प्रदेश सचिव जगदीश चौबे की अगुवाई में निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।जुलूस निकालकर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, नौकरी छीनती निजीकरण नीति, एवं श्रम कानूनों में श्रमिक-विरोधी बदलावों का विरोध किया।

शेरे पंजाब चौक पर भारत बंद का समर्थन करते

ये रहे मौजूद:-

इस मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल,श्री राम यादव , डी. एन. सिंह, प्रदेश सचिव राजेश कुमार, जिला अध्यक्ष, राजद बैजू कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजद संजय कुमार सिंह ,बिंदेश्वरी सिंह जिलाध्यक्ष, श्रमिक प्रकोष्ठ श्याम सुंदर सिंह, श्रीमती शशि आचार्य प्रदेश सचिव, इंटक,श्रीमती रिंकू सिंह जिला सचिव, इंटक, रमेश बालमुचू नगर अध्यक्ष, इंटक तोराम बनकिरा, नागेश शर्मा, राजीव प्रमाणिक – प्रखंड अध्यक्ष, ईचागढ़,श्रमिक प्रकोष्ठ राजद, विजय प्रसाद श्रीवास्तव जिला सचिव, राजद सुमित गोप, बिलटू चटर्जी, बिंदेश्वरी सिंह, शंभू राय, राम सकलदेव चौधरी, अर्जुन सिंह, रविन्द्र प्रसाद समेत अन्य महागठबंधन के नेता शामिल रहे

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version