1

Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 19 ,पान दुकान कॉलोनी में चोरों ने एक बड़े दुःसाहस का परिचय देते हुए एक घर से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है.

घटना बीते सोमवार देर रात की बताई जा रही है। आदित्यपुर- 1 ,पान दुकान कॉलोनी अंतर्गत रोड नंबर 6 निवासी संजय कुमार के बंद घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने घर में प्रवेश कर अलमारी में रखे तकरीबन 10 लाख रुपए के जेवरात और ₹20,000 कैश चुरा ले गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला, जहां केवल नगदी और जेवरात की चोरी की गई। चोरों ने बड़े आराम से घर के बाउंड्री वॉल में में रखे गए मैरून कलर की अल्टो कार भी चुरा ले गए। घटना की जानकारी संजय कुमार और उनकी पत्नी आशा वर्मा को मंगलवार सुबह हुई जब वे अपने गांव कोडरमा से वापस लौटे, तो देखा कि घर के बाउंड्री वॉल के भीतर खड़ी कार गायब है। वही घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी को भी चोरों ने औजार  से तोड़ दिया है।इसके बाद घर के बेडरूम में प्रवेश कर अलमारी में रखे गए जेवर और कैश की चोरी की। वहीं चोरों को ऑटो कार की भी चाबी घर में टंगी मिली, जिसे लेकर फरार हो गए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए संजय कुमार की धर्मपत्नी आशा वर्मा ने बताया कि वे लोग कुछ दिन पूर्व अपने गांव कोडरमा गए हुए थे। वहीं बीते एक माह से उनका लगातार कोडरमा आना-जाना हो रहा था। हालांकि उनके पति संजय कुमार बीच-बीच में आकर घर की देखभाल कर रहे थे। इधर घटना की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया है। पुलिस द्वारा आसपास क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खांखला जा रहा है।

चोरी के बाद घर में बिखरा सामान

घर में रखें टूल किट का किया अलमारी तोड़ने में उपयोग

संजय कुमार की धर्मपत्नी आशा वर्मा ने बताया कि उनके घर में मौजूद टूल किट का उपयोग चोरों ने बड़े ही आसानी से अलमारी के दरवाजे को तोड़ने में किया है। इन्होंने बताया कि अगले कुछ महीने बाद उनकी बेटी की शादी होने वाली है। जो बेंगलुरु में जॉब करती है। उसके शादी के लिए जेवरात संजोकर रखे गए थे। इन्होंने बताया कि उनके घर के ठीक बगल में जेठानी भी रहती है जिनके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है जो अक्सर छत से घर की देखभाल करती है बावजूद इसके चोरी की घटना कई सवाल खड़े कर रही है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version