Saraikela (सरायकेला) : ज़िले लेकर आदित्यपुर समेत अन्य थाना क्षेत्र में चोरी-छिनतई के बढ़े घटनाओं पर भाजपा ने पुलिस प्रशासन से अभिलंब घटनाओं के रोकथाम की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : Adityapur ALERT Snatching Gang Active: सावधान आदित्यपुर! झपट्टामार गिरोह हुआ सक्रिय, चार अलग-अलग घटनाओं को दिया अंजाम, महिलाएं निशाने पर

उदय सिंहदेव एवं घटना की तस्वीर

छिनतई की घटना पर अभिलंब लगाएं रोक

भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर प्रभारी से मुलाकात कर आदित्यपुर क्षेत्र में हाल के दिनों में महिलाओं से लगातार हो रहे छिनतई की घटनाओं पर अभिलंब रोक लगाने की मांग की है. उदय सिंहदेव ने कहा कि सरायकेला के नए पुलिस अधीक्षक से लोगों में आस है. पुलिस प्रहरी गस्ती करने का दावा कर रही है. लेकिन छिनतई की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.

छिनतई का मुख्य कारण ब्राउन शुगर

उन्होंने कहा कि आदित्यपुर में छिनतई का मुख्य कारण ब्राउन शुगर नशा का कारोबार है. इस पर रोक लगनी चाहिए. मौके पर उनके साथ भाजपा जिला प्रवक्ता राकेश मिश्रा भी मौजूद थे. गौरतलब है कि मंगलवार को बाइक सवार गिरोह ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक महिला से पर्स और एक अन्य वृद्ध महिला से सोने की चेन छिनतई घटना को अंजाम दिया था. इससे पूर्व भी दो अलग-अलग स्थान पर महिलाओं से बैग छिनतई हुई थी.

इसे भी पढ़ें : http://Adityapur Thana gherav UPDATED: 21 ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में आदित्यपुर थाना घेराव करने पहुंचे JBKSS के लोग प्रशासन के साथ वार्ता के बाद माने, 3 घंटे तक सड़क पर बैठ थाना गेट रखा जाम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version