Adityapur: सिंहभूम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के नामांकन व चुनावी जनसभा में शामिल होने आदित्यपुर मंडल से सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह “बॉबी” एवं मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चाईबासा को रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: Saraikela Election commission call for report: गीता कोड़ा के विरोध, कार्यकर्ताओं के साथ हाथा पाई मामले में चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, जिले इन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

आदित्यपुर एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में भारी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व एनडीए घटक दल के नेता गीता कोड़ा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व जुलूस की शक्ल में ढोल नगाड़ों के बीच चाईबासा के लिए प्रस्थान किये. पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह “बॉबी” के आवास के समक्ष रामगढ़ से कलाकारों ने घंटे ढोल -नगाड़े बजाकर रंग जमाया, इस बीच गीता कोड़ा व भाजपा के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई. जुलूस में बड़ी संख्या में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं का भी जुटान हुआ ,इस मौके पर पूर्व पार्षद रंजन सिंह, बरजो राम हांसदा, रंजीत सांडिल्य , अमन कुमार, अशोक कुमार, शंकर दास, किशन प्रधान, कृष्ण मुरारी झा, रंजन दास, गुरजीत सिंह, सावन गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
