Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान चौक पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात आदित्यपुर भाजपा महिला मोर्चा नेत्री सुनीता पासवान के साथ स्कूटी पर सवार नशे में धुत्त एक युवती एवं युवक द्वारा हाथापाई की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद घायल अवस्था में पहुंची सुनीता पासवान एवं भाजपाइयों ने आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
विज्ञापन
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250124_213620_wordpress6434418375430090907.jpg)
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250210-wa0009508899046125468158-1024x576.jpg)
भाजपा नेत्री सुनीता पासवान ने आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि रविवार रात में वे बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थी. तभी गलत तरीके से ड्राइव करते हुए एक युवती उनकी गाड़ी से टकराते बची जिसके बाद स्कूटी पर पीछे बैठे दो युवक और एक युवती इनसे उलझ पड़े। जहां नशे में धुत स्कूटी चला रही युवती ने हमला बोल दिया. जिसमें यह घायल हो गई. घटना के बाद देर रात आदित्यपुर थाना पहुंचकर मामले के लिखित शिकायत की गई. वहीं सोमवार को आदित्यपुर थाना में भाजपाइयों एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़ा रहा. घटना के बाद आदित्यपुर पुलिस ने स्कूटी में सवार दोनों युवकों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है। मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितिका मुखी, भाजपा एससी मोर्चा कोल्हान प्रभारी संजीव रंजन, लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान, गुरजीत सिंह, संतोष शाह ,माला देवी आदि मौजूद थे।