सरायकेला: जिले के आदित्यपुर दो रोड नंबर 13 निवासी जनसंघ काल से जुड़ी वरिष्ठ भाजपा नेत्री उषा पांडे ने मरणोपरांत अपने नेत्र दान का निर्णय लिया है, बुधवार को एक सादे समारोह में इन्होंने जमशेदपुर की सामाजिक रोशनी संस्था के साथ मिलकर यह करार किया है।

इसे भी पढ़े:-

बेल्डीह चर्च स्कूल में लगा नेत्र जांच शिविर, अब प्रत्येक वर्ष होंगे ऐसे आयोजन-उप-प्राचार्य

 

वरिष्ठ भाजपा नेत्री उषा पांडे ने बुधवार को अपने शादी के 50 वे सालगिरह के उपलक्ष पर पति ओंकारनाथ पांडे के साथ मिलकर यह निर्णय लिया है, उषा पांडे ने इस मौके पर कहा की हमारे आंखों में कुछ तकलीफ होने पर हम कुछ देर तक देखा नहीं पाते ऐसे में जो व्यक्ति जन्म से अंधे हैं या जिन्हें नेत्र सुख नहीं है, उनके सामने हमेशा अंधेरा रहता है, ऐसे में नेत्रदान से उन्हें एक नई जीवन और रोशनी प्रदान की जा सकती है।

इसलिए इन्होंने नेत्रदान का निर्णय लिया है, इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद रिंकू राय समेत वार्ड की महिलाओं ने नेत्रदान करने के निर्णय का स्वागत किया, मौके पर मौजूद रोशनी संस्था की ललिता सरायवाला और सुशीला खीरवाल भी मौजूद थी ,इन्होंने बताया कि उनकी संस्था रोशनी द्वारा अब तक 10 लोगों के साथ मरणोपरांत नेत्रदान का करार किया जा चुका है, उनकी संस्था अंगदान के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है, वरिष्ठ भाषा नेत्री के नेत्रदान निर्णय का बीजेपी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया है।

http://बेल्डीह चर्च स्कूल में लगा नेत्र जांच शिविर, अब प्रत्येक वर्ष होंगे ऐसे आयोजन-उप-प्राचार्य

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version