Adityapur:झारखंड में सरकारी अधिकारी एजेंट बनकर काम करना बंद करें चुनाव को चुनाव की तरह संपन्न कराए यह बातें झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में आयोजित चुनावी बैठक के मौके पर कही.
ये भी पढ़े: Saraikela BJP Jharkhand state in-charge: महागठबंधन नवजात शिशु की कोख में हो चुकी है मौत: वाजपेई
लोकसभा चुनाव को लेकर सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बैठक में शिरकत करने पहुंचे झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बैठकों में पोस्टर बैनर नहीं लगाए जाने संबंधित तुगलगी फरमान जारी किए गए थे, जिसे भाजपा द्वारा चुनाव आयोग से बातकर नियम को विलोपित कर दिया गया है, कहा की चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही भाजपा कार्यकर्ता कार्य करेंगे. इन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देशित किया जा रहा है, उनके सवालों का जवाब दिया जा रहा है ताकि उनके कार्य करने की क्षमता बढ़े, अब तक 6 लोकसभा क्षेत्र में बैठक आयोजित की जा चुकी है.
विपक्ष अपनी हैसियत में रहे
विपक्ष द्वारा भाजपा को वॉशिंग मशीन की संज्ञा दिए जाने के मुद्दे पर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कड़ा एतराज जताते हुए विपक्ष को चेताया कि हैसियत से बाहर की बात ना करें, भाजपा कोई वाशिंग मशीन नहीं पार्टी में आने वाले लोग पार्टी के अनुसार चलेंगे तो ही पार्टी के साथ बने रहेंगे अन्यथा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि चोरी कर सीना जोरी करने वाले लोग भाजपा पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो सालासर गलत है. आयोजित बैठक में प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार गुड्डू, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ,पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, जेबी तुबिद, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, लोकसभा चुनाव संयोजक विनोद श्रीवास्तव, सिमडेगा प्रभारी शैलेंद्र सिंह, गणेश महली आदि उपस्थित रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version