Adityapur: सिंहभूम लोकसभा चुनाव में महज एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है, यहाँ बीजेपी और जेएमएम के बीच कड़ी टक्कर है, दोनों ही पार्टी अंतिम समय में पूरी ताकत झोंक रही है, इसी कड़ी में सोमवार देर शाम अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने आदित्यपुर में किया।
ये भी पढ़ें: CHAIBASHA Geeta koda Nomination: गीता कोड़ा ने किया नामांकन, कहा – जोबा चुनाव लडे या चंपई सब पर भारी रहेगी मोदी की 10 साल की गारंटी
आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक स्थित कार्यालय उद्घाटन के मौके पर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि जहां चुनाव में महज 6 दिन का समय बचा है वहीं जनता ने तय कर लिया है की तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को फिर से लाना है, जनता की चाहत ,इच्छा प्रबल है कि इस बार भी मोदी सरकार मजबूती के साथ बने, इसलिए सिंहभूम से एक कमल खिलकर दिल्ली जरूर जाएगा, मुख्यमंत्री के गृह जिला होने और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के मुद्दे पर जवाब देते हुए गीता कोड़ा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की फौजी दिन रात मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जिसका फल इस चुनाव में भी देखने को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव संयोजक पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, सह संयोजक पूर्व डिप्टी मेयर अमित सिंह बॉबी, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ,आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, गणेश महाली, रमेश हांसदा, राकेश सिंह, शकुंतला महाली, अनीशा सिन्हा, मोनिका घोष समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version