Adityapur (आदित्यपुर) : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर प्रदेश भर में विजय संकल्प सभा आयोजित कर रही है. इसी क्रम में सरायकेला जिला विधानसभा स्तरीय विजय संकल्प सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 14 जुलाई को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा.
विजय संकल्प सभा सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह सफल आयोजन को लेकर बुधवार आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसिया भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने का निर्देश दिया गया.
बैठक में कार्यक्रम के कोल्हान सह-संयोजक भाजपा नेता दिनेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद हुए. जहां उन्होंने बताया कि ललोकसभा चुनाव में अपने बूथ पर सर्वाधिक वोट बीजेपी को दिलाने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान के लिए चुनाव किया जाएगा. मंडल स्तर पर 6 बूथ अध्यक्ष और विधानसभा स्तर पर टॉप 10 कार्यकर्ता को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के साथ विधानसभा चुनाव जीत के रणनीति तैयार होगी. कार्यक्रम में जिला समेत प्रदेश स्तर के नेताओं का भी जुटान होगा.
बैठक में ये मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा एस टी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, रमेश हांसदा, पूर्व विधायक अनंतराम टुडू, शैलेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमितेश अमर, हरे कृष्णा प्रधान, सुनील श्रीवास्तव, मीनाक्षी पटनायक, रितिका मुखी, उषा पांडे समेत आरआईटी एवं आदित्यपुर भाजपा मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे.
गणेश महाली ने केंद्र की योजनाओं से लोगों को जोड़ने सहायता रथ किया रवाना
बैठक के समापन पर भाजपा प्रदेश एसटी मोर्चा कोषाध्यक्ष गणेश महाली के प्रयास से केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड बनवाने एवं अपडेट करने नि:शुल्क सुविधा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व उपलब्ध कराई जाएगी. इसे लेकर सहायता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया भाजपा नेता गणेश महाली ने बताया कि सभी योजनाओं से जोड़ने के लिए लाभूको को नि:शुल्क सेवा दी जाएगी.