1

Adityapur:अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष में भाजपा आदित्यपुर मंडल के द्वारा वार्ड नंबर 2 श्री डूंगरी सामुदायिक भवन, काली मंदिर के पास योग शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर का आयोजन मंडल अध्यक्ष दिवेश महापात्रा के नेतृत्व में किया गया । जिसमें मुख्य रूप से प्रभारी निवर्तमान उप महापौर अमित सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, बबलू सिंह, संजय सरदार, रितिका मूखी,रमेश जी, हरिनंदन पाण्डेय,निरू सिंह, बिरेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी झा, नन्दन राजा, अभिजीत महतो, संतोष कुमार, गणेश कालिंदी, किशन प्रधान, संजीव कुमार, परमानंद सिंह,सपन दास, बाबू चन्द्र प्रजापति एवं भाजपा समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस मौके पर योग अपनाकर निरोग रखने का संकल्प सभी ने लिया योग गुरुवा ने योगासन के विभिन्न योग मुद्रा एवं इसके लाभ इस मौके पर बताएं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version