Adityapur: आदित्यपुर दो रोड नंबर 19 सामुदायिक भवन में स्वर्गीय संजय प्रसाद की पुण्य स्मृति में मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

ये भी पढ़े: Jamshedpur World Blood Donor Day: 55 वर्षीय यह व्यक्ति 139 बार रक्तदान कर बना प्रेरणा स्रोत, परिवार भी रक्तदान मुहिम को बढ़ा रहा आगे
रक्तदान शिविर में पहुंचे पुरेंद्र व अन्य
लायन्स इन्टरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट “तीन सौ बाइस ए ” में समाजसेवी स्व संजय प्रसाद जी की 16वी पुण्यतिथि पर वृहत रक्त दान शिविर आयोजित किया गया । जिसका उद्घाटन लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ए की जिलापाल लायन सीमा बाजपेयी जी एवं इनकम टैक्स कमिश्नर रतन लाल गुप्ता और पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर मनोज यादव ने किया। पटना शुभम के सचिव लायन रूपेश कुमार जी के संयोजन में शिविर संचालित हुआ। लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई के जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक और कैबिनेट सचिव लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने रक्त वीरों को हार्दिक बधाई दी।शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.लायंस क्लब ऑफ़ पटना शुभम एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित हुए रक्तदान शिविर में स्थानीय रोड नंबर 19 योद्धा स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। स्वर्गीय संजय प्रसाद के भाई राकेश प्रसाद ने बताया कि दिवंगत बड़े भाई के पुण्य स्मृति में पहली बार रक्तदान आयोजित किया गया है जो आगे निरंतर जारी रहेगा। इन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त को जरूरतमंदों तक पहुंचने का प्रयास होगा। इस उपलक्ष पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए योद्धा स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य बधाई के पात्र हैं। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने समाजसेवी आर के सिन्हा, सूरज भदानी, मनोज यादव समेत अन्य अतिथि पहुंचे,  शिविर सफल बनाने में मुख्य रूप से राकेश प्रसाद, विनय प्रहाक, कांग्रेस नेता खिरोद सरदार, जितेंद्र शर्मा, बृजेश शर्मा समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version