1

Adityapur:सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के पूर्व जिला अध्यक्ष दिवंगत बुद्धेश्वर मुखी उर्फ शान बाबू मुखी की 9 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन आदित्यपुर स्थित श्रीडूंगरी पार्क में आयोजित हुआ.

रक्तदाताओं को सम्मानित करती रितिका मुखी

दिवंगत कांग्रेस नेता स्वर्गीय शानबाबू मुखी की धर्मपत्नी भाजपा नेत्री रितिका मुखी की देख-रेख में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का सहयोग रहा. शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.

दबे कुचले की आवाज थे शानबाबू

मौके पर उपस्थित लोगो ने स्वर्गीय शान बाबू मुखी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शोषित एवं दबे कुचले की आवाज थे शान बाबू. उनके निधन के बाद उनके अधूरे कार्यों को हम सबों को मिलकर पूरा करना है. स्वर्गीय मुखी सामाजिक समरसता का प्रतीक थे.

मौके पर ये थे मौजूद:-

इस मौके पर रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय सरदार,कृष्ण प्रधान, निवर्तमान पार्षद अभिजीत महतो, कांग्रेस जिला महासचिव खिरोद सरदार, आनंद मुखी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से अरिजीत सरकार, कांग्रेस महिला नेत्री झरना मन्ना, सबिता साहू, संगीता प्रधान समेत अन्य मौजूद रहे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version