Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला शिरीष भट्टा नदी किनारे रविवार शाम झाड़ियां में बम फटने की घटना सामने आई है, हालांकि बम विस्फोट की घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ, लेकिन जोरदार आवाज से आसपास क्षेत्र के लोग समम गए।
ये भी पढ़ें: Adityapur Bombing incident: गम्हरिया में अपराधियों ने बम से झामुमो नेता और बिजनेसमैन पर किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझीटोला शिरीष भट्टा नदी किनारे  प्राथमिक विद्यालय के पीछे झाड़ियां में बम विस्फोट की घटना शाम तकरीबन 5 बजे के आसपास घटित हुई है, झाड़ियां से जोरदार आवाज के साथ सफेद धुआं भी देखा गया है, बस्ती के लोगों ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज हुआ घर से बाहर निकलने पर देखा की झाड़ियां से सफेद रंग का धुआं उठ रहा है, गनीमत रही कि यहां कोई हताहत या घायल नहीं हुआ, स्कूल के पास कुछ बच्चे भी खेल रहे थे जो जोरदार आवाज के बाद वहां से भाग खड़े हुए.
बोतल बम होने की आशंका
आशंका जाहिर की जा रही है की झाड़ियां में बोतल बम को छुपा कर रखा गया था, जो गर्मी के चलते फट गया था, गौरतलब है है कि मांझीटोला सालडीह बस्ती में इससे पूर्व भी झाड़ियां में बोतल बम मिलने और फटने की घटना सामने आई है, फिलहाल स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को इस बात की पुख्ता कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version