सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर ट्रेंनिंग मोड़ एमटीसी मॉल के पीछे मंगलवार रात 9 बजे अपराधियों ने बमबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें झामुमो से जुड़े एक नेता समेत ट्रांसपोर्ट व्यवसायी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Chakradharpur News : चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख कमल देवगिरी की अपराधियों ने बम मारकर की हत्या, भाजपा में होने वाले थे शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया एमटीसी मॉल के पास रात 9 से 9.15 के बीच बजे व्यवसायी अजय प्रताप सिंह एवं झामुमो नेता उत्तम दास उर्फ बाबू दास अपने बोलोरो गाड़ी के पास खड़ा होकर बात कर रहे थे. इस बीच चार की संख्या में आये युवकों ने बोतल बम से इन पर हमला कर दिया. बम बोलोरो गाड़ी के अगले हिस्से में लगा. जिससे बाबू दास और अजय प्रताप सिंह घायल हो गए.

घटना के बाद दोनों घायलों को गम्हरिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल भेजा गया है. जहां इनकी स्थिति सामान्य है, दोनों बम के छर्रा से आंशिक रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर सरायकेला एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा आदित्यपुर थाना प्रभार नितिन कुमार सिंह भी दलबल के साथ पहुंचे, एसडीपीओ ने बताया कि बमबारी की घटना सामने आई है जिसमें जांच की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में कैद है बमबारी की घटना

एमटीसी मॉल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बम फेक जाने की घटना कैद हो गई है. जिसे पुलिस द्वारा खंबाला जा रहा है. फिलहाल एसडीपीओ द्वारा बताया गया है कि मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही कुछ ठोस जानकारी पुलिस को प्राप्त हो सकेगी. ग़ौरतलब है कि इससे पूर्व भी 3 जुलाई की रात उत्तम उर्फ बाबू दास पर हमला किया गया था. बाबू दास भी आपराधिक कांड में शामिल रहा है.

http://Saraikela Kapali Murder Accused: हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने कपाली में पत्थर से कुचलकर युवक की थी हत्या, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version