Adityapur: चैती छठ को लेकर आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति, आदित्यपुर के सदस्य द्वारा सहायता शिविर लगाया गया।
आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान नदी तट पर चैती छठ व्रतियों एवं अन्य लोगों के सहूलियत को देखते हुए सहायता शिविर लगाकर लोगों के बीच ठंडा शरबत ,पानी का वितरण किया गया। वहीं कमेटी द्वारा 4 अप्रैल को उदयमान भगवान भास्कर आराधना को लेकर नदी तट पर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच सुबह में चाय ,इडली आदि का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर समिति के सक्रिय सदस्य अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्तिक छठ में समिति वर्षों से सहायता शिविर लगा रही है। लेकिन चैती छठ में पहली बार शिविर लगाया गया है। आगे इस भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। हालांकि सदस्यों ने नदी में गंदगी और जलकुंभी होने पर नगर निगम के प्रति नाराजगी भी जाहिर की। इस मौके पर अमित नंदी, सपन कुमार दास, शंकर प्रसाद, गुलाब भगत ,विनोद महतो, सुनील प्रसाद, प्रशांत, अखिलेश, उदय अग्रवाल, दीपक, राजू ,अमरेंद्र, विमल, अरुण, अरविंद, लक्ष्य, वेंकटेश आदि सदस्यों उपस्थित थे।