जमशेदपुर: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनने वाले आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-4 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के छात्र मानव डालमिया (व्यवसायी शंभू डालमिया के पुत्र) को जमशेदपुर का द्वितीय सिटी टॉपर बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
अब-तक स्कूल टॉपर होने से प्रसन्नचित मानव के परिजनों और स्कूल प्रबन्धन को जब उसके द्वितीय सिटी टॉपर बनने की जानकारी मिली, तो उनकी खुशियाँ और बढ़ गई. उल्लेखनीय है कि अनवरत 10 से 12 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई कर मानव ने अपने परिश्रम और लगन के बल पर प्राप्त किया है. मानव इस बार नीट की परीक्षा में भी शरीक हुए हैं तथा उनकी परीक्षा भी अच्छी गई है. मानव आगे मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. वहीं, पहली बार द्वितीय सिटी टॉपर बने छात्र की सफलता से स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकायें भी काफी उत्साहित हैं. उल्लेखनीय है कि बायो साईंस के छात्र मानव ने 100 में 100 अंक हासिल कर स्वयं, अपने परिजनों और स्कूल का भी मान बढ़ाया है ।स्कूल की चेयरमैन गायत्री देवी तथा सचिव ईं0 सत्यप्रकाश सुधाँशु अपने कठिन लगन और परिश्रम के बल पर मानव डालमिया के द्वारा विद्यालय को द्वितीय सिटी टॉपर की श्रेणी दिलाने से भावुक और गौरवान्वित हैं. उन्होंने उनकी अभूतपूर्व सफलता के लिए उन्हें आर्शीवाद और बधाई दी है. और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.