Adityapur: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में छठ व्रतियो की सेवा करने के उद्देश्य से आदित्यपुर स्थित आसंगी खरकई नदी घाट पर न्यू टाइगर यूनिटी क्लब के तत्वाधान में सेवा शिविर लगाया गया.
इसे भी पढ़ें :-
Chath koshi Bharai:महापर्व छठ में कोसी भराई का अलग महत्व जाने विस्तार से क्या है कोसी भराई
जिसमें व्रतियों को अर्घ देने के बाद चाय, बिस्कुट, खीर, मिठाई, आदि उपलब्ध कराए गए.
परमेश्वर प्रधान के नेतृत्व में सेवा शिविर लगाया गया, जहां उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के बाद सूर्य उपासना कर लौट रहे श्रद्धालु एवं छठव्रतियों के बीच चाय ,खीर ,मिठाई आदि का वितरण किया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से सेवा शिविर में को सफल बनाने में न्यू टाइगर यूनिटी क्लब के सक्रिय सदस्यो की अहम भूमिका रही।
http://Chath koshi Bharai:महापर्व छठ में कोसी भराई का अलग महत्व जाने विस्तार से क्या है कोसी भराई