आदित्यपुर-2 स्थित मैदान में आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से 1000 छठव्रती माता- बहनों के बीच चुनरी साड़ी, लौकी एवं आम की लकड़ी का वितरण कूपन के माध्यम से किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम सरायकेला सुबोध कुमार, एसडीएम सरायकेला पारुल सिंह, विशिष्ट अतिथि अंचलाधिकारी गम्हरिया गिरेंद्र टूटी, थाना प्रभारी आदित्यपुर राजन सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी RIT सागर महथा, युवा समाजसेवी आदित्य सिंह, असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश मौजदू रहे.इस मौके पर एडीएम सरायकेला सुबोध कुमार एवं एसडीएम सरायकेला पारुल सिंह ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ घाटों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी ना हो, पदाधिकारी ने समिति के कार्यों कि सराहना करते हुए कहा कि उगते और डूबते सूर्य की आराधना हमें जीवन में यह संदेश देती है कि जीवन के अच्छे और विपरीत समय में भी लोगों को अपना व्यवहार सामान बनाए रखना चाहिए.पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के कार्यकर्ता चयनित क्षेत्र में छठव्रती माता- बहनों के घर-घर जाकर कूपन का वितरण कर रहे हैं.उन्होंने बतलाया कि 15 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक कूपन में दिए गए स्थान और समय पर पूजन सामग्री का वितरण अतिथियों के कार्यक्रमों द्वारा किया जाएगाl
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह वीरेंद्र यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार उपस्थित थेl