Saraikela: चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर की आराधना के साथ संपन्न हो गया. सरायकेला जिले के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने परिवार संग सूर्य उपासना की. वही आदित्यपुर क्षेत्र में भी खरकई नदी और वैकल्पिक छठ घाटों पर लोगों ने सूर्य आराधना की.

 

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खरकई नदी समेत तालाबों के किनारे छठ व्रतियों ने सूर्य उपासना की. इसके अलावा वैकल्पिक और कृत्रिम छठ घाटों पर भी सूर्य उपासना की गई. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड में वैकल्पिक छठ घाट सामाजिक सहयोग से बनाए गए. लोगों ने अपने घरों में भी कृत्रिम रूप से बनाए गए छठ घाट का निर्माण कर पूजा किया. बात करें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की तो यहां जयप्रकाश उद्यान, नगीना पूरी चित्रकूट छठ घाट, रोड नंबर 32 छठ घाट, रोड नंबर 7, कुलूपटांगा, सालड़ीह, मांझी टोला शिरीष भट्टा में बड़ी संख्या में लोगों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पूजा किया. इधर सभी छठ घाटों पर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था रखी गई, कई छठ घाटों पर सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा छठ व्रतियों के सेवा के लिए शिविर लगाए गए थे. जहां नि:शुल्क पूजन सामग्री बांटे गए. इधर अरग देकर घाट से वापस लौट रहे छठ व्रतियों ने लोगों में ठेकुआ समेत अन्य प्रसाद बांटे.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version