आदित्यपुर :-आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जेएमटी कंपनी के बंद होने से बेरोजगार हुए कामगार एवं कर्मचारियों ने अपने बकाया वेतन और नौकरी की मांग को लेकर एक बार फिर कंपनी पहुंचकर अपनी बातों को प्रबंधन के समक्ष रखा
कंपनी के कामगार एवं कर्मचारियों ने बताया कि जेएमटी कंपनी के बंद होने के बाद गत वर्ष फरवरी माह में कंपनी का मामला एनसीएलटी कोर्ट गया था. जिसके बाद भी मजदूरों को उनका बकाया वेतन नहीं मिल सका है. इस बीच कंपनी का अधिग्रहण रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है जिससे मजदूरों में दोबारा रोजगार प्राप्त करने की आस जगी है. कामगारो का नेतृत्व कर रहे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि एनसीएलटी कोर्ट में मामला जाने के बाद भी काम करते रहें. उसके एवज में उन्हें आंशिक तौर पर वेतन भुगतान किया गया, जो नाकाफी था. मजदूरों का बकाया कंपनी प्रबंधन पर अब भी है. इन्होंने बताया कि जेएमटी कंपनी प्रबंधन द्वारा मटेरियल को बेच भी दिया गया.मजदूरों ने बताया कि कार्यरत सभी कामगार चाहते हैं कि उन्हें आरकेएफएल प्रबंधन द्वारा पुनः रोजगार प्रदान किया जाए .ताकि वे अपना भरण पोषण सके. मजदूरों का कहना है कि आरकेएफएल के अधिग्रहण किए जाने से ना सिर्फ मजदुर बल्कि उनके परिवार में भी एक आस जगी है.
इसे भी पढे :-http://शिक्षा निकेतन चक्रधरपुर एवं मांगी लाल रुंगटा स्कूल ने जीते अपने अपने मैच