Adityapur: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सरायकेला पहुंचे, जहां आदित्यपुर में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पत्रकारों के साथ वार्ता की ,इस मौके पर इन्होंने उलगुलान रैली को सफल बताते हुए मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया.
ये भी पढ़ें: Adityapur CM injured: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन महागठबंधन दल की बैठक के बाद कैसे हो गए चोटिल?  देखें वीडियो
रविवार को रांची में संपन्न हुए इंडिया गठबंधन के उलगुलान रैली को सफल बताते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि देशभर से इंडिया गठबंधन नेताओं के एकता का परिचय उलगुलान रैली के माध्यम से दिया गया है, जिसका नतीजा इस लोकसभा चुनाव में झारखंड में खूब देखने को मिलेगा, इन्होंने दावा किया कि सभी 14 सीट इंडिया गठबंधन के खाते में ही आएगी.
5 किलो अनाज है सिर्फ मोदी की गारंटी
मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन  ने कहा कि 10 सालों में 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल देने की गारंटी सिर्फ सरकार के पास है। जबकि महंगाई ,बेरोजगारी दूर करने मोदी सरकार ने कोई काम नहीं किया, बेघर को छत तक नसीब नहीं हो सका, झारखंड में केवल 8 लाख से अधिक पीएम आवास के आवेदनों को  रद्द किया गया, बाद में झारखंड सरकार ने अबुआ आवास के माध्यम से वैसे लोगों को आवास देने की पहल की है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version