सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के आसंगी स्थित ओड़िया मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को मांग पत्र सौंपा। गौड़ सेवा संघ के महासचिव सह ओड़िया संगठन के पितोवास प्रधान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि ओड़िया मध्य विद्यालय आसंगी मुख्यत उड़िया तथा हिन्दी भाषा माध्यम से संचालित है।

Saraikela welcome of Chief Minister Champai Soren: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का सरायकेला बिरसा चौक और कांड्रा मोड में हुआ भव्य स्वागत, स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता

उक्त विधालय के 30 किलोमीटर परीधि में एक भी उड़िया भाषा माध्यम का कोई उच्च विद्यालय नही है जिसके कारण मध्य विद्यालय तक कि पढ़ाई करने के बाद ओड़िया भाषा भाषी के छात्र छात्राओं की पढ़ाई अवरुद्ध हो रही है और उन्हें मजबूरन ओड़िया भाषा की पढ़ाई छोड़ना पड़ रहा है। बताया गया स्थानीय विधायक सह तत्कालीन मंत्री चंम्पाई सोरेन के अनुशंसा के आधार पर अक्टूबर 2012 में ओड़िया मध्य विद्यालय आसंगी को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने हेतु फॉर्म सिक्स भरकर जमा किया गया इसके बावजूद स्कूल को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित नही किया गया जबकि फॉर्म सिक्स भरने वाले स्कूलों को उत्क्रमित करने का प्रावधान है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से ओड़िया मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने का आग्रह किया है ताकि ओड़िया भाषा का विकास व संरक्षण हो। प्रतिनिधिमंडल में पितो वास प्रधान,काशीनाथ प्रधान,सुजीत प्रधान,हितेश प्रधान व सुमन प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे।

http://Saraikela welcome of Chief Minister Champai Soren: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का सरायकेला बिरसा चौक और कांड्रा मोड में हुआ भव्य स्वागत, स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version