Adityapur:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान कॉलोनी के लोग इन दोनों चोरों के आतंक से परेशान हैं। विगत दो माह में लगातार कॉलोनी के घरों में चोरी की घटना से तंग आकर अब स्थानीय लोगों ने टोली बनाकर रात भर जगा कर अपने घर और कॉलोनी के सुरक्षा का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़े:-Adityapur Theft in a flat: आदित्यपुर के दो फ्लैट में चोरी, चार की संख्या में आए नकाबपोश चोरों ने दिया घटना को अंजाम
रात में कॉलोनी में सुरक्षा करते लोग
आदित्यपुर एक पान दुकान आवासीय कॉलोनी में हाल के दिनों में एक घर में लाखों की चोरी तो कई घरों में मोबाइल आदि सामानों की चोरी की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों द्वारा आदित्यपुर पुलिस से कई बार शिकायत की गई लेकिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल न होने और दूसरे जिले में पुलिस ड्यूटी होने के चलते रात्रि गस्ती करने में पुलिस भी असमर्थ है। स्थानीय लोगों ने तय किया है कि वे अब टोली बनाकर रात में जागेंगे और दोपहिया वाहन से घूम कर अपने कॉलोनी की सुरक्षा करेंगे ।आदित्यपुर एक रोड नंबर 19 निवासी संजय शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनके घर में मोबाइल समेत नगदी की चोरी हो गई, इससे ठीक कुछ दिन पूर्व उनके पड़ोसी टाटा स्टील कमी के घर लाखों के आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं इसी रोड में मंदिर जा रही महिला के गले से बाइक सवारों ने सोने की चेन छीन ली थी। इन सभी घटनाओं से लोगों ने सबक लेते हुए खुद सुरक्षा का निर्णय लिया है। रात्रि गश्ती करने वालों में मुख्य रूप से संजय शर्मा ,संतोष ठाकुर,अभय कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, विजय सिंह आदि शामिल है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version