Adityapur: सरायकेला जिले के गम्हरिया ट्रेनिंग मोड़ स्थित जेनिथ फोर्जिंग कंपनी प्लांट 2 के मजदूरों ने बुधवार सुबह एक साल से बकाए इंक्रीमेंट और बोनस की मांग को लेकर कंपनी गेट जाम कर विरोध जताया।

इसे भी पढ़ें :-

पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कोल्हान भूमि बचाओ समिति का धरना प्रदर्शन

मजदूरों की मांग है कि एक साल से भी अधिक समय बीतने के बावजूद कंपनी के ठेकेदारों द्वारा ना तो इन्हें बोनस दिया गया है, ना ही वेतन बढ़ोतरी की गई है.कामगारों का कहना है कि ठेका कंपनी द्वारा वेतन भी समय से नहीं दिया जाता, जबकि मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दी नही दी जा रही है. तकरीबन डेढ़ सौ से भी अधिक ठेका मजदूर के साथ यही स्थिति बनी हुई है, इधर मजदूरों के गेट जमकर हंगामा किए जाने के बाद एजेंसी और प्रबंधन वार्ता के लिए मानी, इसके बाद मजदूरों ने गेट जाम हटाया है.

http://पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कोल्हान भूमि बचाओ समिति का धरना प्रदर्शन

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version