Adityapur: सरायकेला -खरसावां कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार को अज्ञात हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया है. मामले को लेकर घायल अंबुज कुमार ने आदित्यपुर थाना में शिकायत की है ।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए घायल अंबुज कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात तकरीबन 11:15 बजे निजी काम से लौट रहे थे, इस बीच आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक से सटे सर्विस लेन स्थित मां अन्नपूर्णा जनरल स्टोर दुकान के पास असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया।जिसमें हरवे-हथियार से लैस होकर अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की. जिसमें वे जख्मी हो गए। लहूलुहान अवस्था में अंबुज कुमार शिकायत करने देर रात आदित्यपुर थाना पहुंचे थे। इधर शुक्रवार दोपहर अंबुज कुमार अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दोबारा आदित्यपुर थाना पहुंचे और दोषी लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अंबुज कुमार ने पुलिस प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह घटना दर्शाती है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। जिसे रोकने में कहीं ना कहीं पुलिस विफल दिख रही है।
सर्विस लेन जाम होने के कारण हुआ मारपीट
इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबुज कुमार अपने निजी वाहन से 11:15 बजे रात सर्विस लेने के पास एक जनरल स्टोर पर सामान लेने पहुंचे थे, जहां कार खड़ी कर कुछ युवक पहले से वहां मौजूद थे, जिनके साथ विवाद खड़ा हुआ और यह विवाद हिंसक रूप ले लिया। इधर बताया जाता है कि मां अन्नपूर्णा जनरल स्टोर देर रात तक खुला रहता है जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।