1

Adityapur:सरायकेला -खरसावां जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार पर मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी काउंटर केस किया है। जिसमें अंबुज कुमार एवं उनके समर्थकों को आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:- Adityapur Congress laddu distribute: जोबा मांझी.. कालीचरण की जीत पर बंटा लड्डू, देश के मतदाताओं ने मोदी सरकार के गाल पर जड़ा है तमाचा: अंबुज कुमार

आदित्यपुर थाना शिकायत करने पहुंचा घायल रोहित कुमार महतो

मारपीट की घटना में घायल हुए आदित्यपुर पीएचईडी कॉलोनी निवासी रोहित कुमार महतो द्वारा अंबुज कुमार एवं 7 समर्थकों के विरुद्ध आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें घायल रोहित कुमार महतो द्वारा बताया गया है कि 17 जुलाई रात 10:45 पर वे अपने मित्र अफरीदी अंसारी के साथ शेरे पंजाब चौक सर्विस लेन स्थित अन्नपूर्णा जनरल स्टोर, विकास कुमार के दुकान से खाने पीने की चीज खरीद रहे थे। इस बीच अंबुज कुमार अपने निजी कर में सवार होकर समर्थकों के साथ वहां से गुजर रहे थे ,उन्होंने कार हटाने को कहा, जिस पर उन्हें बताया गया कि सड़क पर काफी जगह मौजूद है उनकी गाड़ी निकल सकती है। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई इसके बाद अंबुज कुमार के कार में सवार सात लोग बाहर निकले और लोहे के रोड से मारपीट करने लगे जिससे रोहित कुमार महतो के सर एवं शरीर पर चोटें आई हैं, जिससे घायल हो गए। वहीं अफरीदी अंसारी नामक युवक के साथ भी मारपीट की गई ,अंबुज समर्थकों ने घायल अवस्था में दोनों युवकों को जबरन गाड़ी में बिठाकर थाना लाया और वहां भी मारपीट की। घायल रोहित कुमार महतो का मेडिकल कराये जाने के बाद पुलिस ने लिखित आवेदन लिया है। वही दोनों पक्षों के लिखित शिकायत के बाद आगे जांच कर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version