आदित्यपुर (सरायकेला): कांग्रेस पार्टी द्वारा देशव्यापी स्तर पर चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आदित्यपुर रेलवे मंदिर परिसर स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुई, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।

एआईसीसी के पर्यवेक्षक और जिलाध्यक्ष रहे मौजूद
बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अम्बुज कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. विश्व रंजन मोहंती और मंज़ूर अंसारी, वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार झारखंड के सभी जिलों में जिला कार्य समिति का पुनर्गठन किया जा रहा है। इसके तहत सरायकेला-खरसावां जिले के सभी नगर और पंचायत क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत किया जा सके।
स्थानीय नेताओं ने रखे विचार, संगठन को मज़बूती पर ज़ोर
इस मौके पर प्रदेश महासचिव अजय सिंह, सुरेश धारी, नगर अध्यक्ष राहुल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी समेत कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी बैठक में भाग लिया।नेताओं ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने के लिए युवाओं, महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाना जरूरी है। साथ ही आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

आगे सभी पंचायत क्षेत्रों में होगी बैठक
जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह महज शुरुआत है, और संगठन सृजन अभियान के तहत आने वाले दिनों में जिले के सभी नगर परिषद, नगर पंचायत और पंचायत क्षेत्रों में इस तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीति और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं।