Adityapur: झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी और उड़ीसा से सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का शनिवार देर शाम सरायकेला जिले के आदित्यपुर पहुंचे जहां कांग्रेस की आयोजित बैठक में शामिल हुए।

ये भी पढ़े: Adityapur Congress Pradesh Adhyaksh Samvaad: कांग्रेस को कांग्रेस से खतरा भाजपा से नहीं: केशव महतो कमलेश, चंपाई को हर हाल में है हारना: बालमुचू, कांग्रेस संवाद कार्यक्रम में बनी चुनावी रणनीति

सप्तगिरि शंकर उल्का का स्वागत करते कांग्रेसी

आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े इस बैठक में शिरकत करते हुए सप्तगिरि शंकर उल्का कांग्रेस जनों से रूबरू हुए। इस दौरान इन्होंने कहा कि आगामी चार राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहता है तो निश्चित तौर पर भाजपा डगमगा जाएगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। हमें एकजुट होकर कांग्रेस को हर हाल में जीत दिलानी है। इन्होंने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सरायकेला सीट से कांग्रेस अपने दावेदारी पेश करेगी।हालांकि इसका निर्णय महागठबंधन दल की बैठक में तय होगा।

सप्तगिरि शंकर उल्का

सप्तगिरि शंकर उल्का ने कहा की सरायकेला से जो भी प्रत्याशी होगा उसे कार्यकर्ता तन मन से जीतने का काम करेंगे.श्री उल्का ने उपस्थित पार्टीजनों के साथ बातचीत कर जिला की संगठनात्मक गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान श्री उल्का ने प्रखंड अध्यक्षों की अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताया. इससे पूर्व कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबूज कुमार ने श्री उल्का को जिला कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी. इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव, अजय सिंह, राणा सिंह, सुरेश धारी, खिरोद सरदार, राहुल यादव, अखिलेश तिवारी, विभाषा चौधरी, रमाशंकर पांडेय, रमेश बलमुचु, बैजयंती बारी, मिसर बनसरियार आदि उपस्थित थे.बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने की.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version