सरायकेला -खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गुरुवार को आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया गया, इस मौके पर कांग्रेस जनों को मिशन 2024 के तहत कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों लोकसभा सीट समेत झारखंड के 14 सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर टास्क दिया गया.

इसे भी पढ़े:-

कांग्रेस भवन में मनाया गया पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस

 

स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत पार्टी के ध्वज को फहरा किया गया, इस मौके पर सरायकेला- खरसावां जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने केंद्र के मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की ,लोकसभा चुनाव से पूर्व आधे- अधूरे स्वरूप में ही राम मंदिर का उद्घाटन कर भाजपा प्रभु श्री राम का राजनीतिकरण , बाजारीकरण कर रही है, इसे बंद करना चाहिए.इन्होंने कहा कि भाजपा के मन में राजनीतिक लोभ नहीं है तो लोकसभा चुनाव बाद भी मंदिर का उद्घाटन हो सकता था, इन्होंने कहा कि भगवान श्री राम में कांग्रेस जनों की गहरी आस्था है इनकी शुभकामना है कि जल्द भव्य तरीके से मंदिर का उद्घाटन हो. पार्टी के कार्य व इतिहास को दोहराते हुए कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कहा कि आजादी की लड़ाई कांग्रेस की देन है, इन्होंने कहा कि देश में आज सूचना- क्रांति कांग्रेस राजनेताओं के बदौलत है, कहा कि 50 हज़ार से अधिक प्राथमिक स्कूल, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान की नींव कांग्रेस सरकार में रखी गई जो आज मिसाल है.

 

2024 में कांग्रेस की होगी सरकार

 

स्थापना दिवस समारोह को कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री की होंगे, वक्ताओं ने कहा की कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास को दोहराने का वक्त आ गया है, आज युवा ,किसान, मजदूर दोबारा कांग्रेस के नीति सिद्धांत को अपनाते हुए आने वाले दिनों में कांग्रेस को सत्ता में लाने का काम करेगी, कार्यक्रम में में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश नारायण चौबे, उपेंद्र शर्मा, दिवाकर झा, समरेंद्र नाथ तिवारी, परमात्मा मिश्रा, सुरेश धारी, शिव दयाल शर्मा, होनी सिंह मुंडा, राजाराम महतो, प्रदीप बारीक, राजू रजक, महिला जिलाध्यक्ष बैजयंती बारी, अवधेश सिंह, बब्बन खान, गम्भीर सिंह, श्रीराम ठाकुर, राहुल यादव, प्रमोद सिंह, रूही दास, अखिलेश तिवारी, विजय सिंह उर्फ लोहा सिंह, ओम प्रकाश, विशु हेम्ब्रम, लालबाबू सिंहदेव, मीरा तिवारी, खिरोद सरदार, राज मंगल ठाकुर, रामाशंकर पांडेय, सविता साहू, मिसर बांसरियर, रानी कलुण्डिया, संगीता प्रधान, मंजू सिंह, सोनी प्रवीण, खुशबू कुमारी, जोस्ना कर्मकार, रीना सिंह आदि शामिल थे.

http://कांग्रेस भवन में मनाया गया पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version