Adityapur: आदित्यपुर-2 स्थित अंबेडकर चौक पर आयोजित राष्ट्रीय संविधान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई.

कार्यक्रम का आयोजन आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के तत्वावधान में किया गया.राष्ट्रीय संविधान दिवस पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अपने देश भारत में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.यह दिन वर्ष 1949 में पहली बार संविधान को अपनाने का प्रतीक है, जो कि 2 वर्ष, 11 महीने, 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था. इन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ, जिससे भारत एक संप्रभु गणराज्य बन गया. कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के जनक माने जाते हैं जो कि संविधान सभा के अध्यक्ष थे.उन्होंने कहा कि संविधान सभी नागरिकों को मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता की गारंटी देने के साथ सरकार व उसके कार्यों के रूपरेखा स्थापित करता है. यह दिन नागरिकों को लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करने और उन्हें बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है. भारतीय संविधान का सम्मान और पालन करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है.

ये रहे मौजूद:-

कार्यक्रम में सुरेश धारी, यदुनंदन राम, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, भरत राम, सुरेंद्र प्रसाद, केडी राय, रोहित शर्मा, एसडी प्रसाद, बजरंगी ठाकुर, सुदामा प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार, मिथिलेश कुमार झा, संतोष यादव, सिमरन मेहरा, विनोद जायसवाल उपस्थित थेl

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version