Adityapur: पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर केशरी गैस सर्विसेज आदित्यपुर के द्वारा आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 10 स्थित कल्याण कुंज सभागार में माता बहनों के लिए रविवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व उपाध्यक्ष नगर पर्षद पुरेन्द्र नारायण सिंह एवं उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई.इस प्रतियोगिता में आसपास की 15 महिलाओं ने हिस्सा लियाl

अतिथि सह जज के रूप में फ़ूड इंजीनियर अस्मिता सिंह, सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिटिश टेलीकॉम विकास प्रसाद मौजूद रहीं.कार्यक्रम केशरी गैस सर्विसेज के निदेशक सह प्रोपराइटर अश्विनी कुमार केशरी के देखरेख में सम्पन्न हुआ. मौके पर इंडेन गैस के कंज्यूमर सेल्स ऑफिसर सन्नी कुमार, टाटा स्टील के मिल्स मैकेनिकल मेंटनेंस शेयर्ड सर्विसेज डिवीजन के हेड पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

प्रतियोगिता के दौरान हिस्सा लेने वाली महिलाओं को सुरक्षित गैस चूल्हे जलाने से लेकर किस तरह के वस्त्र पहनकर खाना बनाने चाहिए इसकी भी जानकारी दी गई. महिलाओं को अपरन, ग्लब्स और केश मास्क भी दी गई साथ ही महिलाओं को खाद्य सामग्री भी दिया गया. जिसे पहनकर महिलाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शामिल महिलाओं को प्रथम स्थान, दूसरे स्थान और तीसरे स्थान पर रही महिलाओ को पुरस्कृत भी किया गया. 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version